Menu
blogid : 12388 postid : 689673

सुनंदा की मृत्यु स्वाभाविक नहीं

खट्ठा-मीठा
खट्ठा-मीठा
  • 83 Posts
  • 121 Comments

सुनंदा पुष्कर के अन्त्य-परीक्षण (पोस्ट मार्टम) के बाद जो समाचार आ रहे हैं, उनसे पता चलता है कि सुनंदा ने कोई जहरीला पदार्थ नहीं खाया था और उनके शरीर पर चोटों के निशान हैं. डाक्टरों ने उनकी मृत्यु को अस्वाभाविक बताया है. इससे यही संदेह होता है कि उनकी सुनियोजित ढंग से हत्या की गयी है.

इसकी सत्यता का पता तो पूरी और निष्पक्ष जांच से ही चलेगा, लेकिन कई सवालों पर ध्यान दिया जाना जरूरी है-

१. किसी घर में पुताई होती है तो क्या घर वाले उसे छोड़कर होटल में चले जाते हैं? वास्तव में वे घर के दुसरे हिस्से में रहकर काम पर नज़र रखते हैं. फिर सुनंदा होटल में क्यों गयीं?

२. होटल में दो अलग-अलग कमरे क्यों बुक कराये गए? दूसरा व्यक्ति उनके साथ कौन था और उसने अलग कमरा क्यों लिया?

३. सुनंदा की लाश ९ बजे रात्रि में मिली थी. वे नाइटी पहने हुए थीं. क्या वे डिनर कर चुकी थीं? अगर हाँ, तो अकेले डिनर क्यों किया, कब किया? अगर नहीं तो ९ बजे से ही नाइटी क्यों पहन ली?

४. थरूर अपने सेक्रेटरी को लेकर क्यों गए? क्या उनको पता था कि सुनंदा जिन्दा नहीं हैं?

ऐसे ही और भी कई सवाल उठ सकते हैं. इनके जबाब पर ही सत्य सामने आएगा. थरूर से कड़ी पूछताछ की जानी चाहिए.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply